नई दिल्ली/गाजियाबाद:महिलाओं को शसक्त और आत्मनिर्भर बनाए जाने के उद्देश्य से गाजियाबाद में मिशन शक्ति के तहत जिला मुख्यालय स्तिथ विकास भवन वर्कशॉप का आयोजन किया गया. वर्कशॉप में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई लगभग 200 महिलाएं शामिल हुई. वर्कशॉप के दौरान महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ में आत्मनिर्भर बनने के बारे में जागरूक किया गया.
महिलाओं का सशक्त और आत्मनिर्भर बनना जरूरी
गाजियाबाद में मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि इस दौर में महिलाओं को सशक्त बनना और आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है. इसी क्रम में आज वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. वर्कशॉप में महिलाओं ने अपने हाथ से बनी हुई सामान की प्रदर्शनी लगाई है. जिसमें मिट्टी से बने बर्तन, धूपबत्ती, अगरबत्ती इत्यादि हैं.