दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ठंड ने बढ़ाई दिहाड़ी मजदूरों की परेशानियां, नहीं मिल रहा काम - labour

कड़ाके की ठंड ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी कमाना चुनौती बना दी है. बढ़ती ठंड से मज़दूरों को काम की तलाश में दर-दर भटकना पड़ रहा है.

Workers not getting work due to increasing cold in ghaziabad
दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

By

Published : Dec 18, 2019, 5:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई थी. 5 दिसंबर को निर्माण कार्य पर लगा प्रतिबंध सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाया गया. निर्माण कार्य पर प्रतिबंध के दौरान दो वक्त की रोटी कमाना दिहाड़ी मजदूरों के लिए चुनौती बन गई थी.

दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

पहले निर्माण कार्य पर लगे प्रतिबंध के कारण मजदूरों को रोजगार संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब ठंड ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

नहीं मिल रहा रोजगार
गाजियाबाद के नासिर पुर फाटक स्थित लेबर चौक पहुंचकर दिहाड़ी मजदूरों से बातचीत की. मजदूरों का कहना है की बढ़ती ठंड के चलते उनके सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है. मजदूर सवेरे लेबर चौक पहुंचते हैं लेकिन काम ना मिलने के कारण उन्हें निराश होकर वापस घर लौटना पड़ता है. ऐसे में मजदूरों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करना किसी चुनौती से कम नहीं है.

सामान्य मौसम में मजदूरों को आसानी से रोजगार मिल जाता था लेकिन ठंड के मौसम में काम ना मिलने से मजदूरों के घर का चूल्हा भी नहीं जल पा रहा है.

कैसे जले मजदूरों के घर का चूल्हा
कड़ाके की ठंड से गाजियाबाद के दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. गाजियाबाद में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दिहाड़ी मजदूर काम की तलाश में आते हैं लेकिन बढ़ती ठंड के चलते मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details