दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: टीला मोड़ और कौशांबी थाने में शुरू हुआ काम, अपराध पर लगेगी लगाम - Kaushambi and Teela Mod station

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के आदेश के बाद मंगलवार को कौशाम्बी और टीला मोड़ थाने अस्तित्व में आ गए. थाना कौशाम्बी इंदिरापुरम थाने से और थाना टीला मोड़ साहिबाबाद थाने से अलग करके बनाया गया है.

Work started in Teela Mod and Kaushambi police stations
कौशाम्बी और टीला मोड़ थाना गाजियाबाद न्यूज अपराध पर लगाम

By

Published : Jan 28, 2020, 7:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद को आखिरकार दो नए पुलिस थानों की सौगात मिल ही गई. मंगलवार से कौशाम्बी और टीला मोड़ में थाने में काम शुरू कर दिया गया. नए थाने बनने से क्राइम कंट्रोल करने में आसानी होगी.

गाजियाबाद में टीला मोड़ और कौशांबी थाने में शुरू हुआ काम

अस्तित्व में आए नए थाने
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के आदेश के बाद मंगलवार को कौशाम्बी और टीला मोड़ थाने अस्तित्व में आ गए. थाना कौशाम्बी इंदिरापुरम थाने से और थाना टीला मोड़ साहिबाबाद थाने से अलग करके बनाया गया है. थानों की शुरुआत से पहले वहां फर्नीचर, मेज कुर्सी, वाहन, स्टाफ, हथियार, हथकड़ी और दूसरे संसाधन दो दिनों में जुटाने के लिए एसएसपी की ओर से निर्देश दिए गए थे.

पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती
दोनों थानों पर प्रभारी निरीक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं. थाना कौशांबी पर निरीक्षक अजय कुमार और थाना टीला मोड़ पर निरीक्षक रण सिंह को नियुक्त किया गया है. थाना कौशांबी में शुरुआत में 22 पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है. वहीं, थाना टीला मोड़ में 36 पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है.

लोगों की लगी रही आवाजाही
मंगलवार को थाने प्रारंभ होने के बाद स्थानीय लोगों की वहां आवाजाही लगी रही. विधिवत रूप से दोनों थानों में काम शुरू हो गया है. लेकिन वहां स्टाफ आदि के रहने और दूसरे निर्माण कार्य थाना परिसर में चल रहे हैं.

थाना कौशाम्बी के अंतर्गत वैशाली सेक्टर-1, 2,3,4,5, कौशाम्बी, सीमांत विहार, भोवापुर, 41वीं वाहिनी पीएसी, आशा पुष्प विहार और सिद्धार्थ निकेतन आएंगे. वहीं थाना टीला मोड़ के अंतर्गत लोनी, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के कुछ इलाके, पसौंडा, भोपुरा, गगन विहार, हर्ष विहार, तुलसी निकेतन, अफजलपुर, सोनिया विहार, असालतपुर, फरुख नगर, पंचशील एन्क्लेव, महमूद पुर, भनेड़ा खुर्द, सिरोरा, राजपुर, रिस्तल, भारत गैस प्लांट और हिंदुस्तान गैस प्लांट आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details