दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार - बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन

गाजियाबाद के राजनगर स्थित बिजली विभाग के दफ्तर पर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान विभाग के तमाम कर्मचारी हड़ताल पर रहे. उन्होंने कहा कि हम बिजली विभाग का निजीकरण नहीं होने देंगे.

Work boycott of electricity department employees in ghaziabad
बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 3, 2021, 5:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटेगाजियाबाद के राजनगर स्थित बिजली विभाग के दफ्तर पर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान विभाग के तमाम कर्मचारी हड़ताल पर रहे. बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि वह पूरी तरह से बिजली के निजीकरण की नीति का विरोध करते हैं.

बिजली विभाग के कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार.

हड़ताल में राज्य विद्युत परिषद के पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली से लेकर, निजीकरण के विरोध जैसी मांगों को लेकर लगातार बिजली कर्मचारी अपनी मांग उठाते आ रहे हैं. यह मांग इसी तरह से जारी रहेगी. फिलहाल यह हड़ताल सांकेतिक रूप से की गई है.


'पहले स्पष्ट की गई मांगें'

उन्होंने कहा कि सरकार के सामने अपनी मांगों को पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है. सरकार एक तरफ बिजली का निजीकरण करना चाहती है और संसाधन के रूप में सरकारी तंत्र का ही इस्तेमाल किए जाने की अनुमति दी जाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details