नई दिल्ली/गाजियाबाद: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है. देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधानचंद्र रॉय को सम्मान देने के लिए यह मनाया जाता है, क्योंकि उनका जन्मदिवस और पुण्यतिथि दोनों इसी तारीख को पड़ती है. इस दिन पूरी चिकित्सा बिरादरी को श्रद्धांजलि पेश की जाती है और हमारे जीवन में डॉक्टरों के महत्व पर प्रकाश डाला जाता है. लेकिन इस बार डॉक्टर्स का हमारे जीवन में महत्व किसी से छुपा नहीं है. कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर एक योद्धा के रूप में सामने आए हैं. इसलिए इनका सम्मान करने के लिए आज महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने डॉक्टर का सम्मान किया है.
ईटीवी भारत को महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आज राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर उन्होंने डॉक्टर का सम्मान किया है, क्योंकि कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर ने एक योद्धा का काम किया है. वह अपने घर-परिवार से दूर रहकर कोरोना महामारी के बीच अस्पताल में लोगों का इलाज कर रहे थे. इसलिए उन्होंने सोचा आज डॉक्टर डे है. इससे अच्छा दिन उनका सम्मान करने का और कोई नहीं हो सकता, इसीलिए आज हमारी पूरी टीम में डॉक्टर का सम्मान किया है.
सम्मान पाकर कर रहे हैं अच्छा महसूस