नई दिल्ली/गाजियाबादःराजधानी दिल्ली से सटेगाजियाबाद में रोड पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों पर महिलाओं ने फूल बरसाए. महिलाओं का कहना है पुलिसकर्मी दिन और रात एक कर कोरोना के खतरे से देश को बचा रहे हैं. ऐसे में हम लोगों की भी जिम्मेदारी है कि उनका सम्मान करें.
महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर बरसाए फूल, कहा- आपकी बहने हैं आपके साथ - पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए
गाजियाबाद में परिवार से दूर रह कर जनता की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए गए हैं. महिलाओं ने पुलिसवालों पर फूल बरसाते हुए कहा कि भैया आपकी ये बहने आपके साथ हैं. इस दौरान महिलाएं खुद के बनाए मास्क साथ लेकर आई थीं.
![महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर बरसाए फूल, कहा- आपकी बहने हैं आपके साथ women welcomed with flowers to Policemen in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6763035-thumbnail-3x2-mak.jpg)
महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को खुद बनाये मास्क भेंट किए. पुलिसकर्मियों ने कहा कि देश के लोग जिस तरह से उन्हें सम्मान दे रहे हैं, उससे उनका मनोबल बढ़ रहा है. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को कहा कि आपको कभी भी मास्क या सैनिटाइजर के अलावा किसी भी चीज की आवश्यकता है, तो यह बहनें आपके साथ हैं.
महिलाओं ने पुलिसकर्मियों का सम्मान बढ़ाते हुए कहा कि आप कभी भी इन बहनों को बता सकते हैं कि आपकों किस चीज की जरूरत है. महिलाओं ने पुलिस वालों से आग्रह किया कि आप अपना मनोबल ना गिरने दें. देश आपके साथ है और आपकी बहनें आपके साथ है.