दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मिशन शक्ति: जब महिलाओं ने जिलाधिकारी से की अपने हक ही बात - ghazibad police

मिशन शक्ति 3.0 के तहत गाज़ियाबाद में "हक़ की बात-जिलाधिकारी के साथ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं पहुंची और जिलाधिकारी के सामने अपनी समस्याओं को रखा.

कार्यक्रम में शामिल जिलाधिकारी  राकेश कुमार सिंह और अन्य
कार्यक्रम में शामिल जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और अन्य

By

Published : Aug 7, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला मुख्यालय सभागार में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची महिलाओं ने यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या आदि समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा. महिलाओं की समस्याओं को सुन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निवारण के लिए निर्देशित किया. एक तरफ महिलाएं जहां जिला मुख्यालय में उपस्थित होकर जिला प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं रख रही थीं तो वहीं भारी संख्या में महिलाएं जूम ऐप के माध्यम से भी प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचा रही थी.

इतना ही नहीं कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने जिलाधिकारी के समक्ष अपने सुझाव भी रखे. एक महिला अध्यापिका ने जिलाधिकारी को सुझाव दिया कि बहुत ही कम शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है. दूसरी ओर पोलिंग पार्टी के कार्यकर्ता ने कहा कि पोलिंग के समय उनकी ड्यूटी दूरदराज के इलाकों में लगाई जाती है. मगर रात के विश्राम के लिए महिलाओं को कोई सुविधा नहीं दी जाती है. इन दोनों सुझावों पर भी विचार कर जल्द ही इन पर कार्यवाही सुनिश्चित करने का जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया.

आपको बता दें, कार्यक्रम में रूम ऐप के माध्यम से लगभग 800 महिलाएं शामिल हुई और लगभग 50 महिलाएं जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में उपस्थित रही. 42 महिलाओं द्वारा ज़ूम ऐप के माध्यम से जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से महिलाओं की सुरक्षा सम्मान के साथ ही महिलाओं के प्रति हो रही उत्पीड़न की घटनाओं और बालिकाओं की शिक्षा के संबंध में अपने प्रश्न रखे.

महात्मा गांधी सभागार में मौजूद वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर निधि मलिक द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित कोई भी महिला वनस्टॉप सेंटर में लिखित में या महिला हेल्पलाइन के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है.

अपनी समस्याएं लेकर आई महिलाओं ने प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तारीफ की. महिलाओं के मुताबिक वो कई बार पुलिस-प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं लेकर गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया.जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखने के बाद अब महिलाओं को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान निकल सकता है. कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को कहना था कि इस तरह का कार्यक्रम महीने में एक बार जरूर होना चाहिए जिससे कि महिलाओं की समस्याओं का जल्द निस्तारण हो सके.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: अन्न महोत्सव कार्यक्रम में 58 हजार से अधिक लोगों को मिला राशन


इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद के 24 ग्रामों को जल्द मिलेगा पाइप पेयजल योजना का लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details