दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिला दिवस पर मुरादनगर थाने में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन - मुरादनगर थाने में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी

महिला दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के मुरादनगर थाना परिसर में महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी का शुभारंभ किया गया. पुलिस चौकियों के खुल जाने से महिलाओं को काफी आसानी होगी.

महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन
महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन

By

Published : Mar 8, 2021, 9:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुरादनगर थाना परिसर में महिला पुलिस रिपोर्टिंग चौकी का शुभारंभ किया गया. भाजपा विधायकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन किया है.

महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन.

ये भी पढ़ें :मुरादनगर की हेमा शर्मा ने बॉलीवुड में कमाया नाम

मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी देहात ईरज राजा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है. इस कार्यक्रम के दौरान मुरादनगर थाने में समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ ही बड़ी तादाद में महिलाएं मौजूद रहीं.

महिलाओं को काफी आसानी होगी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदीनगर विधायक डॉक्टर मंजू शिवाच का कहना है कि वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहती हैं कि वह महिलाओं के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं. अब इन पुलिस चौकियों के खुल जाने से महिलाओं को काफी आसानी होगी.

ये भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: लोग क्या कहेंगे इस मानसिकता को बदलने की जरूरत


महिलाओं को मिलेगा अब अधिक फायदा

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर तीन थाने में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है, जिसमें साहिबाबाद, कवि नगर और मुरादनगर थाना है. इन चौकियों के खुलने से महिलाओं की समस्याओं का जल्द निराकरण होगा. वहीं, समाज सेविका संगीता पांडेय का कहना है कि पहले जो महिलाएं थाने में अपनी शिकायत लेकर आती थीं. वह अधिकारी के सामने अपनी बातों को खुलकर नहीं कह पाती थीं. लेकिन अब महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खुल जाने से वह अपनी बात आसानी से रख पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details