नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में सैकड़ों महिलाएं शराब का ठेका बंद करवाने के लिए पहुंच गईं. महिलाओं का आरोप है कि इलाके में मंदिर और गुरुद्वारा होने के बावजूद यहां शराब का ठेका खोल दिया गया. महिलाओं ने ये भी आरोप लगाया है कि जिस समय अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन हो रहा था, ठीक उसी समय गाजियाबाद के रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खोला जा रहा था.
अधिकारियों ने महिलाओं को समझाया
ठेका खोलने का विरोध महिलाओं ने कल भी किया था. शुक्रवार को मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को शांत कराया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से ही शराब का ठेका यहां खोला गया है, लेकिन महिलाओं की शिकायत को जिला प्रशासन तक पहुंचाएंगे.