नई दिल्ली/गाजियाबादजनपद गाजियाबाद के विजयनगर इलाके की महिलाओं ने कसम खाई है, कि वे इलाके में स्थित शराब का ठेका बंद करवा कर रहेंगी. महिलाओं ने आज शराब के ठेके के खिलाफ पैदल मार्च निकाला. कल भी इस मामले में शराब के ठेके का विरोध करने की चेतावनी दी है. मामले में अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है.
शराब का ठेका हटवाने के लिए महिलाओं ने खाई कसम आरोप है कि इलाके में मंदिर होने के बावजूद यहां शराब का ठेका खोल दिया गया है, जिससे आने जाने वाली महिलाओं को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने कहा है कि जब तक ठेका बंद नहीं होगा वो चैन से नहीं बैठेंगी.
नहीं हटा ठेका तो होगा बड़ा आंदोलन
महिलाओं ने साफ कर दिया है कि उन्होंने कसम खाई है, तो उस कसम को पूरी तरह से निभाएंगे. अगर ठेका नहीं हटेगा तो बड़ा आंदोलन करेंगे. इसमें इलाके के पुरुषों को भी अपने साथ जोड़ लिया है, और आसपास की संस्थाओं को भी जोड़ा जा रहा है. एक बड़ी मुहिम ठेका हटवाने के लिए चलाई जा रही है. हालांकि आज जब ठेका हटवाने के लिए महिलाओं ने प्रदर्शन किया तो मौके पर आई पुलिस ने महिलाओं को शांत किया.
पहले भी हो चुका हंगामा
इससे पहले भी जिले में शराब के ठेके को लेकर हंगामा और प्रदर्शन देखने को मिलता रहा है. शराब के ठेके रिहायशी इलाके में होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है. सवाल यह है कि ऐसे ठेकों को मंजूरी कौन देता है, जो रिहायशी इलाके का मंदिर के आसपास होते हैं.