दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ब्लैकमेल करने वाले हैकर्स की रडार पर युवतियों के मोबाइल और सोशल मीडिया, जानिए कैसे बचें

गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने करीब 100 युवतियों के मोबाइल हैक कर उनसे ब्लैकमेलिंग की. ऐसे मामलों से युवतियां और महिलाएं कैसे बचें. साइबर एक्सपर्ट बता रहे हैं.

साइबर अपराध
साइबर अपराध

By

Published : Aug 8, 2021, 2:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में साइबर अपराधियों की नजर युवतियों के मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट पर है. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. आज हम आपको अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि कैसे युवतियों के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल फोन को हैक करके उनके प्राइवेट फोटो चोरी किए जाते हैं. यही नहीं उन फोटो और वीडियो की खरीद-फरोख्त का भी काम हो रहा है. साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है, हमारी इस रिपोर्ट में देखिए.

गाजियाबाद की रहने वाली एक ऐसी पीड़िता जो हाल ही में एक सनकी हैकर का शिकार हुई, उस साइको ने इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मोबाइल फोन को हैक कर लिया था. यही नहीं इनके फोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इनकी निजी जानकारी और फोटो चुरा ली गई थी. इसके बाद आरोपी इन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. मगर उसके चंगुल से पुलिस ने इन्हें आजाद कराया. जिस आरोपी ने इन्हें शिकार बनाया था, पुलिस ने उसे 2 दिन पहले गिरफ्तार कर लिया था. जिससे जांच में पता चला था कि उसने पीड़िता की इस तरह करीब 100 युवतियों के मोबाइल फोन हैक किए थे. सभी युवतियों से एक ही गलती हुई थी कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आए एक लिंक पर क्लिक कर दिया था.

युवतियों के मोबाइल हैक कर ब्लैकमेलिंग

ये भी पढ़ें-दिल्ली में रुकेगा साइबर क्राइम, पुलिस को हर जिले में मिलेंगे साइबर एक्सपर्ट्स

जैसे ही युवतियां लिंक पर क्लिक करती थीं वैसे ही आरोपी उनके मोबाइल फोन को हैक कर लेता था. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा ये भी किया है कि उसे युवतियों की निजी फोटो और वीडियो देखने का जुनून सवार था. जिसके चलते उसने ये हरकतें की थीं. आरोपी द्वारा युवतियों को ब्लैकमेल करके उनसे उनके अन्य वीडियो और फोटो भी मांगे जाते थे. जिनको आरोपी बेचने का काम करता था. अगर कोई युवती इनकार करती थी तो पहले से आरोपी के पास मौजूद फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी.

ये भी पढ़ें-पोर्न देखने वाले इंटरनेट यूजर्स को फर्जी नोटिस भेजकर ठगी, तीन गिरफ्तार

देश में जिस तेजी से सोशल मीडिया बढ़ रहा है, उसी तेजी से साइबरक्राइम भी बढ़ रहा है. जिससे सावधान रहने की जरूरत है. सबसे पहले युवतियां हैकर्स के निशाने पर होती हैं. गाजियाबाद में रहने वाले साइबर एक्सपर्ट मोनिक मेहरा बताते हैं कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. इसके अलावा अपनी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति को ना बताएं.

साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि अगर गलती से आपने किसी लिंक पर क्लिक कर दिया है तो तुरंत अपना फोन फॉर्मेट कर देना चाहिए. मतलब पूरी तरह से साफ है कि सोशल मीडिया पर मुख्य रूप से युवतियों को शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में सावधानी से ही खुद को बचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details