नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ महिलाएं अपना विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार इलाके में महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष द्वारा केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस हस्ताक्षर अभियान में महिला मोर्चा की टीम के अलावा क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हस्ताक्षर अभियान कर केजरीवाल सरकार से नए ठेके बंद करने की गुहार भी लगाई.
यह हस्ताक्षर करती महिलाएं मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार इलाके की महिलाएं हैं, जो नए ठेके खुले जाने के विरोध में हस्ताक्षर अभियान कर रही हैं. साथ ही केजरीवाल सरकार से नए ठेके बंद कराने की गुहार भी लगा रही हैं.