नई दिल्ली/गाजियाबाद:लाॅकडाउन के दौरान किसानों और मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब जैसे-जैसे सरकार लाॅकडाउन में छूट देती जा रही है. वैसे-वैसे किसान और मजदूरों को सहूलियत मिलना शुरू हो गई है.
इलाके के खेतों पर मजदूरों को रोजगार मिलना शुरू हो गया है. वहीं लाॅकडाउन के पांचवें चरण में महिला मजदूरों के कैसे हैं हालात, क्या उनको समय पर उनकी क्षमता के मुताबिक दिहाड़ी मिल रही है, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के मुरादनगर में खेतों पर काम करने वाली महिला मजदूरों से की खास बातचीत...
ईटीवी भारत को खेतों पर काम कर रही महिला मजदूरों ने बताया कि वह खेतों में नलाई (घास फूस काटना) करने का काम करती हैं. लाॅकडाउन के बाद से वह आज काम पर आई हैं. जहां पर उनको पूरी दिहाड़ी मिल रही है. लेकिन लाॅकडाउन की वजह से उनको कभी-कभी ही काम ही मिल रहा था.