नई दिल्ली/गाजियाबाद: नए कृषि कानूनों की वापसी और MSP की गारंटी की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन करीब दो महीने से जारी है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक कानूनों की वापसी नहीं होगी, तब तक किसानों की दिल्ली से गांवों को घर वापसी भी नहीं होगी. गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों ने ट्रेक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है. ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसानों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
ट्रैक्टर मार्च को लेकर महिला किसान उत्साहित, कहा- ट्रैक्टर चलाकर जाएंगे दिल्ली - ट्रैक्टर मार्च 26 जनवरी
ट्रैक्टर मार्च को लेकर महिला किसान पूजा सहरावत ने कहा कि हमारे किसान भाई दो महीने से खुले आसमान और कड़कड़ाती ठंड के बीच अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. 26 जनवरी होने वाले ट्रैक्टर मार्च में हम अपने भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. मार्च में हम खुद ट्रैक्टर चलाकर जाएंगे.
'हम खुद ट्रैक्टर चलाकर मार्च में जाएंगे'
महिला किसान पूजा सहरावत ने कहा कि हमारे किसान भाई दो महीने से खुले आसमान और कड़कड़ाती ठंड के बीच अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. कल होने वाले ट्रैक्टर मार्च में हम अपने भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. मार्च में हम खुद ट्रैक्टर चलाकर जाएंगे.
महिला किसान मीनाक्षी सहरावत ने कहा हमारा ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने के लिए तैयार है. पहले से ही हमने अपना ट्रैक्टर सजा कर रखा है. गणतंत्र दिवस पर होने वाली किसानों का ट्रैक्टर मार्च ऐतिहासिक होगा. पहले से ही किसानों के आगे सरकार के हौसले पस्त हो चुके हैं. सरकार द्वारा ट्रैक्टर मार्च की अनुमति मिलना किसानों की पहली जीत है.