नई दिल्ली/गाजियाबाद: त्याग, तपस्या और संकल्प का प्रतीक अखंड सौभाग्यवती की कामना पूर्ति के लिए निराजली महिलाएं आज हरियाली तीज पर्व मना रही हैं. हरियाली तीज या श्रावणी तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है.
यह त्यौहार प्रमुख रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे कजली तीज के रूप में मनाते हैं. सुहागन महिलाओं के लिए यह व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण है. आस्था, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुन:मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इसी तरह हरियाली तीज को महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भी मनाया गया.
ईटीवी भारत को महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आज से ही हिंदुओं के सभी त्यौहार शुरू हो जाते हैं. आज से ठीक 8 दिन बाद रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. इसलिए महिलाएं आज से ही खुशियां मनाना शुरू कर देती हैं.