नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में महिलाओं ने शराब की दुकान पर बिक्री रोक दी है और दुकान के बाहर धरने पर बैठ गई हैं. धरने पर बैठी दर्जनों महिलाओं का कहना है कि हाल ही में यहां शराब का ठेका खोल दिया गया है, जिससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी की गई है और कई बार धरना दिया गया है. मांग की जा रही है कि शराब का ठेका यहां से हटाया जाए, लेकिन मांग नहीं सुनी गई है, तो महिलाओं ने शराब की दुकान पर होने वाली शराब की बिक्री रोक दी है. महिलाओं का कहना है कि अब उन्हें खुद ही इंसाफ करना पड़ेगा, क्योंकि अपने बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ते हुए नहीं देख सकती.
'धार्मिक स्थल के पास क्यों खोला शराब का ठेका'