दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में महिलाओं ने हंगामा कर पीएफआई सदस्य को भगाया, एटीएस ने दो को पकड़ा - एटीएस की टीम

एटीएस की टीम (ATS team) गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित कलछीना गांव में एक पीएफआई सदस्य( PFI member) को पकड़ने के लिए पहुंची थी, लेकिन गांव में महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके परिणाम स्वरूप जिस व्यक्ति को हिरासत में लेने के लिए एटीएस की टीम (ATS team) आई थी वह मौके से भाग निकला.

भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित कलछीना गांव में पीएफआई सदस्य
भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित कलछीना गांव में पीएफआई सदस्य

By

Published : Sep 22, 2022, 2:02 PM IST

गाजियाबाद:दिल्ली और अन्य राज्यों में एनआईए और ईडी की छापेमारी में एक तरफ पीएफआई रडार पर है, दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद में एटीएस की टीम पहुंची. एटीएस की टीम (ATS team) यहां पर एक पीएफआई सदस्य( PFI member) को पकड़ने के लिए पहुंची थी, लेकिन आरोप है कि महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया जिसकी वजह से जिस व्यक्ति को हिरासत में लेने के लिए एटीएस की टीम आई थी वह मौके से भाग निकला. बताया जा रहा है कि फिर भी पुलिस ने दो लोगों को हिरासत (ATS arrested two) में लिया है, जिनके नाम फुरकान और इरफान बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-बिहार के पूर्णिया में PFI दफ्तर में NIA की रेड, औरंगाबाद में भी छापा

कलछीना गांव में रेड : मामला गाजियाबाद के मोदीनगर के पास भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव का है. एटीएस की टीम पीएफआई के एक सदस्य की तलाश में यहां पर पहुंची लेकिन उस व्यक्ति के घर पर कुछ महिलाओं ने घेराबंदी कर ली और वह व्यक्ति मौके से भाग निकला. इसके बाद एटीएस की टीम ने दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है जो पीएफआई से जुड़े हुए बताए जा रहे है. स्थानीय पुलिस की भी बड़ी संख्या में मौके पर तैनात कर दी गई है. हालांकि इस पूरे मामले पर कोई ऑफिशियल कुछ नहीं कह रहा है.

राजस्थान और मेरठ से जुड़े तार: जिस व्यक्ति को हिरासत में लेने के लिए एटीएस की टीम पहुंची थी उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम परवेज है और वह राजस्थान और मेरठ से पूर्व में जेल जा चुका है. एसपी देहात का कहना है कि स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं है कि किस विषय में एटीएस की टीम आई थी. लेकिन एटीएस के अधिकारियों ने गांव में जाने से पहले स्थानीय फोर्स मुहैया कराने के लिए कहा था जो उपलब्ध करा दी गई थी.उल्लेखनीय है कि पीएफआई के सदस्यों के तार राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े पाए जा रहे हैं जिसकी वजह से एनआईए की टीम भी उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें :-NIA ने दो राज्यों में 40 स्थानों पर पीएफआई के खिलाफ छापेमारी की, चार हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details