दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पार्षद- महिला के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, Video वायरल - महिला पार्षद

विजय नगर में मंदिर के बाहर जब फूल-माला की दुकान हटवाने महिला पार्षद पहुंचीं तो यहां हड़कंप मच गया. दुकान लगाने वाली महिला और पार्षद के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं और गाली गलौज हुई.

Women clashed in Ghaziabad
महिला ने पार्षद को निकाली गालियां

By

Published : Dec 25, 2019, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर में मंदिर के बाहर जब फूल-माला की दुकान हटवाने महिला पार्षद पहुंचीं तो यहां हड़कंप मच गया. दुकान लगाने वाली महिला और पार्षद के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई.

पार्षद- महिला में हुई लड़ाई

वर्षों से दुकान कर रही महिला
बता दें विजय नगर के वार्ड -14 में शनि मंदिर है. मंदिर के बाहर एक महिला फूल माला व पूजन सामग्री की दुकान कई वर्षों से लगाती है. इस वार्ड से पार्षद चंपा माहौर मंदिर पहुंची और उक्त दुकान को अतिक्रमण के अधीन मानते हुए हटवाने की बात कही. इसे लेकर महिला और उनके बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. थोड़ी ही देर में विवाद बढ़ा और वहां आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

पार्षद पर महिला ने कर दी गालियों की बौछार
दुकान हटवाए जाने की बात सुनते ही महिला आग बबूला हो गई और चीख चीख कर रोने लगी. यही नहीं उसने महिला पार्षद पर गालियों की बौछार शुरू कर दी. महिला पार्षद भी यह सब देखकर भड़क गई और दुकान लगाने वाली महिला को खूब खरी-खोटी सुनाई. खुद को उस महिला के पति ने भी पार्षद पर आरोप लगाने शुरू कर दिए.

अधिकारियों ने संभाली स्थिति
इसकी जानकारी मिलते ही वहां नगर निगम के कुछ अधिकारी भी पहुंचे. साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही महिला वह महिला पार्षद को लोग मूकदर्शक बने देखते रहे. बाद में निगम अधिकारियों ने महिला को शांत कराया और भीड़ को भी वहां से हटाने के बाद किसी तरह माहौल को संभाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details