दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दामाद ने की सास की चाकू गोदकर हत्या, पत्नी के अलग होने से था नाराज

गाजियाबाद के लोनी इलाके में रामपार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में एक युवक ने अपनी विधवा सास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया. मृतक की विवाहित बेटी लगभग एक साल से अपने पति से अलग रह रही थी, इसलिए दामाद नाराज था.

woman stabbed to death by son in law at loni in ghaziabad
सास की चाकू से गोदकर दामाद ने की हत्या

By

Published : Sep 3, 2020, 6:39 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बुधवार को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पर एक युवक ने अपनी विधवा सास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतका की शादीशुदा बेटी गत करीब एक साल से अपने पति से अलग रह रही थी, जिसे लेकर दामाद नाराज था. बुधवार शाम युवक ने सास को अपने घर बुला लिया और उसे घर के पास ही खाली प्लॉट में चाकू से गोदकर मार डाला.

सास की चाकू से गोदकर दामाद ने की हत्या

मूलरूप से दिल्ली के भजनपुरा की रहने वाली रजनी पिछले करीब आठ वर्षों से लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाने की रामपार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में रह रही थी. वह ट्रॉनिका सिटी की एक गारमेंटस फैक्ट्री में काम करती थी. उसके चार बेटियां और एक बेटा है. उसकी बड़ी दो बेटियों मनीषा और शिवानी की शादी हो चुकी है, जबकि भावना (18), वंशिका (16) व सबसे छोटा बेटा कृष्णा (10) घर में ही रहते हैं. शिवानी ने करीब आठ वर्ष पूर्व कॉलोनी में ही रहने वाले मांगेराम से प्रेम विवाह किया था और उसके दो बच्चे हैं.

रजनी की बेटी शिवानी की शादी कुछ साल पहले मांगेराम से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद शिवानी अपने पति मांगेराम से अलग रहने लगी थी. बच्चों को साथ रखने को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. इसी के चलते आरोप है कि मांगेराम पहले भी रजनी के घर पर आकर हंगामा कर चुका था. इस बात की शिकायत भी पुलिस को दी गई थी. शक है कि इसी गुस्से में मांगेराम ने अपनी सास रजनी का कत्ल कर दिया. घटना के बाद शिवानी और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. एक तरफ शिवानी की मां की हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला भी कोई और नहीं, बल्कि शिवानी का ही पति है.


पति-पत्नी के झगड़े में मारी गई सास

जिस तरह से वारदात की शुरुआती वजह नजर आ रही है उससे यही समझ आ रहा है कि पति-पत्नी के झगड़े में सास रजनी की हत्या कर दी गई. दामाद की गिरफ्तारी के बाद ही पुख्ता वजह साफ हो पाएगी. बताया जा रहा है कि दामाद ने सास को एक बार नहीं, बल्कि कई बार चाकुओं से गोदा. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की तथ्य साफ हो पाएंगे. मौके पर पहुंचे अधिकारी जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं.

किचन के चाकू से किया हमला

बताया जा रहा है कि हमला करने के लिए किचन के चाकू का इस्तेमाल किया गया था. वारदात को सुनियोजित तरीके से ही अंजाम दिया गया. हालांकि हैरत इस बात की है कि वारदात अंजाम देने के बाद खून से रंगे हाथ और कपड़ों में ही मौके से भाग निकला. वारदात के बाद कॉलोनी में शोर भी मच गया, लेकिन पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई.




ABOUT THE AUTHOR

...view details