दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

देह व्यापार से आजाद हुई पीड़िता, सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती - Sex racket busted

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जबरन देह व्यापार करवाने के मामले में सिहानी गेट थाना पुलिस ने दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में इस गैंग का सरगना लकी पंजाबी भी शामिल है. इस मामले में पीड़िता का बयान सामने आया है, जो बेहद ही हैरान करने वाला है.

ghaziabad police busted sex racket arrest two girls and three men involved in it
गाजियाबाद में देह व्यापार रैकेट का खुलासा

By

Published : Oct 28, 2020, 10:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने आज एक देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया था. एक पीड़िता की शिकायत पर दो महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग का सरगना लकी पंजाबी नाम का व्यक्ति है. मामले में पीड़िता का बयान सामने आया है, जो बेहद चौंकाने वाला है.

गाजियाबाद में देह व्यापार रैकेट का खुलासा

पीड़िता ने बताया है कि नौकरी का झांसा देकर उन्हें देह व्यापार में धकेला गया. इसके बाद शादी का झांसा दिया. वहीं इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आरोप है कि आरोपी ने खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया था. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने सबसे पहले उनको ही फोन करके आपबीती बताई थी. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपियों को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए.


आरोपी ने छिपाया सही नाम

विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आरोप है कि आरोपी ने महिला से अपना सही नाम भी छुपाया, आरोपी लकी पंजाबी का असली नाम आमीन है. उन्होंने कहा कि महिला के साथ काफी संगीन अपराध को अंजाम दिया गया है. इसलिए जरूरी है कि ऐसे मामले ना दोहराए जाएं. इस तरह के आरोपियों को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए.


महीनों कैद में रही पीड़िता

पीड़िता का कहना है कि उसे दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग जगहों पर कई महीने तक कैद में रखा गया. जहां पर अलग-अलग व्यक्तियों ने उसका शोषण किया. मांस खाने के लिए भी उसको मजबूर किया जाता था. किसी तरह से एक एनजीओ के संपर्क में आई, जहां से उसने विधायक नंदकिशोर गुर्जर से मदद मांगी. विधायक के कहने पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पीड़िता को चंगुल से आजाद करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details