नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मां के अफेयर की खबर बेटे को लग गई थी, जिसके चलते उसने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी.
मामला गाजियाबाद(Ghaziabad) के मोदीनगर इलाके का है. तीन अगस्त को 27 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली. जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. बेटे की मौत के बाद उसकी मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. पुलिस ने मृतक की मां से भी पूछताछ की थी लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस काे महिला के पुरुष मित्र की जानकारी मिली. पुलिस ने महिला और उसके कथित प्रेमी अभिषेक से पूछताछ की ताे मामले का खुलासा हाे गया. पुलिस ने दाेनाें को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक युवक ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. इस बात की जानकारी होने पर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगा दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी महिला ने झूठे आंसू भी बहाए. पुलिस का कहना है कि मामले में लाश को ठिकाने वाले तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.