दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

तेलंगाना से भटक कर दिल्ली पहुंची महिला, गाजियाबाद SP की मदद से परिवार से मिली - तेलंगाना पुलिस

लॉकडाउन के एक दिन पहले तेलंगाना से गलत ट्रेन में सवार हुई महिला को पुलिस ने उनके परिवार से मिलवाया. गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन की सूझबूझ के साथ आखिरकार महिला अपने परिवार से मिली. महिला रास्ता भटक गई थी और मानसिक रूप से भी काफी परेशान हो गई थी.

woman missing from telangana reached to her family
गाजियाबाद SP की मदद से तेलंगाना की महिला परिवास से मिली

By

Published : Jun 22, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में जारी लॉकडाउन में लापता हुई महिला अनलॉक वन में पुलिस की साझेदारी के कारण अपने परिवार से मिली. तेलंगाना से लापता हुई महिला को गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन और तेलंगाना के एसपी संग्राम सिंह की मदद से परिवार तक वापस पहुंचाया जा सका.

गाजियाबाद SP की मदद से तेलंगाना की महिला परिवास से मिली

मामला तेलंगाना से लेकर दिल्ली और फिर गाजियाबाद से जुड़ा हुआ है. तेलंगाना की रहने वाली महिला मामनूरी लॉकडाउन से ठीक एक दिन पहले गलत ट्रेन से तेलंगाना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. लेकिन लॉकडाउन के दौरान वो घर वापस नहीं जा पाई थी.



ऐसे पुलिस ने पहुंचाया घर

लॉकडाउन में ये महिला पैदल ही तेलंगाना के लिए निकल गई थी. इस दौरान वो रास्ता भटक गई थी और मानसिक रूप से भी काफी परेशान हो गई थी. भटकते हुए ये महिला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में पहुंची. तेलंगाना पुलिस को मामले की जानकारी पहुंची. इसके बाद तेलंगाना के एसपी संग्राम सिंह ने गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन से संपर्क साधा. दोनों जगह के पुलिस अधिकारियों के तालमेल से तेलंगाना में महिला के परिवार को जानकारी दी गई. इसके बाद महिला का परिवार गाजियाबाद आया और महिला को सकुशल अपने साथ ले गया.


दोनों एसपी हैं बैचमेट

आपको बता दें कि गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन और तेलंगाना के एसपी संग्राम सिंह बैचमेट रह चुके हैं. दोनों पुराने दोस्त हैं. दोनों दोस्तों ने एक भटकी हुई महिला को उनके परिवार से मिलवा कर खाकी वर्दी और इंसानियत का पूरा फर्ज अदा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details