नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में सुसाइड से पहले चांदनी नाम की महिला ने वीडियो बनाया था. अपनी मौत से पहले वीडियो में महिला ने कहा था कि वो मरना नहीं चाहती, लेकिन उसे मरने पर मजबूर किया जा रहा है. क्योंकि पति और सास के अलावा ससुराल वाले महिला को जमकर पीटते हैं. वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले में महिला की सास और पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एसपी सिटी अभिषेक वर्मा के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
सुसाइड से पहले महिला ने बनाया था लाइव वीडियो, मामले में सास और पति अरेस्ट
गाजियाबाद में विजय नगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बहरामपुर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें वो अपनी मौत का जिम्मेदार पति और ससुराल वालों को बता रही है. मामले में महिला की सास और पति को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला के परिवार की तहरीर पर मुकदमा
मरने से पहले बनाए वीडियो में महिला ने इंसाफ की मांग की थी. अब महिला का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. उन्होंने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि बाकी तीन सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक महिला के शरीर पर पिटाई के कई निशान मिले हैं. क्योंकि दिन रात उसे पीटा जाता था. यही नहीं पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो वहां पर एक कमरा मिला, जहां पर महिला को कैद करके रखा जाता था. यह कमरा स्टोर रूम जितना बड़ा था.
दहेज की बलि चढ़ी महिला
धाराओं में दहेज का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इससे यह साफ है कि महिला दहेज की बलि चढ़ गई.