दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Live in partner murder: मिलने को बुलाकर पार्टी की, सोने के बाद उसी के उस्तरे से गला काट दी - etv bharat delhi

गजियाबाद में लव, सेक्स और धोखा के मामले (love, sex and cheating case in ghaziabad) ने सबको दहला कर रख दिया है. तीन साल तक लिव-इन में रह रही एक प्रेमिका ने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. आइए जानते हैं इस खूनी इंतकाम की क्या है पूरी कहानी. पढ़िए ईटीवी संवाददाता बॉबी गोस्वामी की रिपोर्ट...

प्रेमिका की खूनी इंतकाम की खौफनाक दास्तान
प्रेमिका की खूनी इंतकाम की खौफनाक दास्तान

By

Published : Aug 9, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 3:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली के पास गाजियाबाद से लव, सेक्स और धोखे का एक ऐसा मामला (love, sex and cheating case in ghaziabad) सामने आया है, जिसने सबको दहला कर रख दिया है. तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद जब प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका पर उसके कत्ल का जुनून सवार हो गया. कत्ल भी उसने प्रेमी के पेशे में इस्तेमाल होने वाले औजार (उस्तरा) से किया. इसके बाद लाश को सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने निकल पड़ी.

पति से अलग होने के बाद टूटा दुखों का पहाड़

लव, सेक्स और धोखे से लेकर कत्ल तक के सफर की कहानी करीब 3 साल पहले से शुरू होती है. गाजियाबाद के तुलसी निकेतन इलाके में रह रही महिला का पति से झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे. जिस समय महिला अपने पति से अलग हुई, उस समय उसकी गोद में एक मासूम बेटा भी था. मगर महिला पर दुखों का पहाड़ उस समय टूट गया, जब पति से अलग होने के कुछ समय बाद मासूम बेटे की भी आकस्मिक मृत्यु हो गई.


फिर एक दिन महिला दिल्ली के सीलमपुर स्थित Unisex सैलून गई तो उसकी मुलाकात फिरोज से हुई. बातों-बातों में दोनों का नंबर एक्सचेंज हो गया. बस फिर एक प्रोफेशनल मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में तब्दील हो गई. बाद में दोस्ती का यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.

गाजियाबाद में प्रेमिका की अपनी प्रेमी की हत्या की पूरी कहानी

तलाकशुदा महिला की गैर धर्म मोहब्बत ऐसे चढ़ी परवान

सदमे से उबरने में फिरोज महिला की मदद करने लगा. देखते ही देखते दोनों करीब आ गए और तुलसी निकेतन के मकान में एक साथ लिव-इन में रहने लगे. इसके बाद धीरे-धीरे महिला को लगा कि यह रिश्ता शादी में तब्दील होना चाहिए. मगर जब भी वह फिरोज से शादी की बात करती, वह टाल जाता था. देखते ही देखते तीन साल से ज्यादा का वक्त गुजर गया. फिरोज ने बात करना भी बंद कर दिया. इसी बीच नोएडा की फैक्ट्री वाली नौकरी छूट गई. उसको खबर मिली कि फिरोज या तो शादीशुदा है या फिर किसी और महिला के साथ उसका चक्कर है.

प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया

कथित लव जिहाद की कहानी का खौफनाक अंत

इस बीच, महिला और फिरोज के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा बार-बार होने लगा. कई बार फिरोज महिला से मिलने तक नहीं आता. उसके फोन का रिस्पांस भी नहीं करता. लेकिन महिला इस बीच इंतकाम की आग में जल रही थी. उसने मन में ठान लिया था कि वह बदला लेकर रहेगी. लिहाजा वह धीरे-धीरे फिर से फिरोज से नजदीकियां बढ़ाने लगी. 7 अगस्त को उसने मिलने को बुलाया.

बताया जाता है कि जब फिरोज महिला से मिलने के लिए घर आया तो दोनों के बीच रिलेशन बना. इसके बाद फिरोज वहीं बेसुध होकर सो गया. महिला को पता था कि फिरोज के पास उसका टूल बॉक्स रहता है. क्योंकि फिरोज एक जेंट्स सैलून चलाता है. लिहाजा उसके पास शेविंग के औजार थे. इसमें से उस्तरा निकालकर सोते हुए फिरोज की गर्दन पर वार कर दिया. इंतकाम इतना खौफनाक था कि महिला ने पूरी कोशिश की थी कि गर्दन धड़ से अलग हो जाए. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. मगर इंतकाम की ये दास्तान इतनी तक ही नहीं थमी. इससे भी कहीं ज्यादा प्लानिंग महिला ने कर रखी थी.

गाजियाबाद में प्रेमिका की अपनी प्रेमी की हत्या की पूरी कहानी

लाश को भी खुद से मीलों दूर करना चाहती थी महिला

पुलिस के मुताबिक, महिला की प्लानिंग इससे आगे की भी थी. वह सीलमपुर गई और वहां से एक बड़े ट्रॉली बैग लेकर आई. इसके बाद उसने रात को ट्रॉली में फिरोज की लाश को जैसे-तैसे बंद कर दिया. ट्रॉली बैग को घसीटते हुए वह रेलवे स्टेशन के नजदीक ले जाना चाहती थी. महिला का प्लान था कि वह रेलवे स्टेशन पर ऐसी जगह पहुंचेगी जहां पर सीसीटीवी की नजर न हो. उसने आगे प्लान किया था कि वह सूटकेस को एक ऐसे लंबे रूट की ट्रेन में रख देगी, जहां पर फिरोज की लाश को कोई पहचान भी नहीं पाएगा. दरअसल इस मामले में साइक्लोजिकल एंगल देखें तो महिला को यह लगता था कि वह फिरोज की लाश को खुद से सैकड़ों किलोमीटर दूर कर देगी, जिससे हमेशा के लिए वह फिरोज से पीछा छुड़ा लेगी.

ऐसे पकड़ी गई महिला

महिला के पकड़े जाने के पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. माथे पर पसीना और हड़बड़ी ने महिला को पकड़वा दिया. दरअसल ट्रॉली बैग को लेकर महिला रोड पर चली जा रही थी. पास में तुलसी निकेतन पुलिस चौकी थी. रात के समय एक अकेली महिला को ट्रॉली बैग घसीटते देखकर पुलिस की भोहें टेढ़ी होना लगभग तय था. जाहिर है पुलिस ने जब महिला से पूछा कि बैग में क्या है, तो वह झूठ बोलने की स्थिति में भी नहीं रही. उसने खुद कबूल लिया कि बैग में उसी के प्रेमी की लाश है, जिसे वह मिलो दूर भेजकर ठिकाने लगाने का प्रयास कर रही है. आखिरकार महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे वह सूटकेस और उस्तुरा भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Subhash Place Bus Depot: आपसी पंचायत के बाद फिर से थाने पहुंचा छेड़खानी का मामला

Last Updated : Aug 9, 2022, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details