नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में 24 घंटे के दौरान पांच हत्याओं से दहशत फैल गई है. ताजा मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है. जहां पर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवती के रिश्तेदार पर ही हत्या का आरोप है, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है जबकि हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
आरोप है कि मृतक युवती का रिश्तेदार अचानक घर पर आया, और 3 गोलियां चला दी. युवती की भाभी उस समय किचन में पकौड़े तल रही थी. उसने गोलियों की आवाज सुनी, तो बाहर भागी, लेकिन आरोपी ने गोलियां चलाना जारी रखा. और वह गोली चलाता हुआ ही फरार होने की कोशिश करने लगा. मौके पर भीड़ लग गई, और आरोपी पकड़ लिया गया. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है पूछताछ की जा रही है.