नई दिल्ली/गाजियाबाद:घरेलू झगड़ों से तंग आकर महिला ने गंग नहर में छलांग लगा दी. गोताखोरों ने काफी मुश्किल से महिला की जान बचाई. मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है. अचानक एक महिला को नहर में छलांग लगाते देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उससे पहले मौके पर मौजूद गोताखोरों ने अपना कर्तव्य निभाया. गोताखोरों ने नहर में कूदकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया. महिला से जानकारी जुटाई जा रही है, कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, लेकिन राहत इस बात की है कि महिला की जान बच गई.
आर्थिक तंगी भी बताई जा रही वजह
हालांकि अभी तक खुलकर महिला ने पुख्ता कारण नहीं बताया है, लेकिन परिवार से बात करके पता चला है कि महिला और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाया होगा. आर्थिक तंगी के चलते ही घर में भी क्लेश रहता था. जाहिर है मामला काफी दुखद है कि घर नहीं चला पाने से परेशान एक महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाने का प्रयास किया. फिलहाल महिला के परिवार को समझाया गया है कि महिला इस तरह का कदम दोबारा ना उठाने की कोशिश करें.