दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: महिला ने गंग नहर में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान - महिला ने गंग नहर में लगाई छलांग गोताखोरों ने बचाई जान

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में स्थित गंग नहर में घरेलू झगड़ों से तंग आकर एक महिला ने छलांग लगा ली. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने अपना कर्तव्य निभाते हुए कूदकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया.

woman jumps into Gang nehar in masuri in ghaziabad
छलांग लगाने वाली महिला को बचाया गया

By

Published : Feb 23, 2021, 1:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:घरेलू झगड़ों से तंग आकर महिला ने गंग नहर में छलांग लगा दी. गोताखोरों ने काफी मुश्किल से महिला की जान बचाई. मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है. अचानक एक महिला को नहर में छलांग लगाते देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उससे पहले मौके पर मौजूद गोताखोरों ने अपना कर्तव्य निभाया. गोताखोरों ने नहर में कूदकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया. महिला से जानकारी जुटाई जा रही है, कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, लेकिन राहत इस बात की है कि महिला की जान बच गई.

नहर में छलांग लगाने वाली महिला को बचाया गया

आर्थिक तंगी भी बताई जा रही वजह
हालांकि अभी तक खुलकर महिला ने पुख्ता कारण नहीं बताया है, लेकिन परिवार से बात करके पता चला है कि महिला और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. जिसके चलते महिला ने यह कदम उठाया होगा. आर्थिक तंगी के चलते ही घर में भी क्लेश रहता था. जाहिर है मामला काफी दुखद है कि घर नहीं चला पाने से परेशान एक महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाने का प्रयास किया. फिलहाल महिला के परिवार को समझाया गया है कि महिला इस तरह का कदम दोबारा ना उठाने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें:-टू-जी स्पेक्ट्रम मामले पर आज होगी सुनवाई

पहले भी हो चुके हादसे और आत्महत्या
मसूरी और मुरादनगर गंग नहर से आए दिन इस तरह की खबरें आती रहती हैं, कि कोई यहां छलांग लगा देता है. इसके अलावा हादसों की खबरें भी यहां पर आम हो गई हैं. आसपास पुलिस और सुरक्षा पहरा रहने के बावजूद लोग मौका मिलते ही इस तरह के कदम उठा लेते हैं. कई बार रफ्तार की वजह से नहर में गाड़ियां गिर जाती हैं. कुल मिलाकर लगातार गंग नहर इस तरह के हादसों की गवाह बनती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details