गाजियाबाद: युवती की 15वें फ्लोर से नीचे गिरकर मौत, आत्महत्या का संदेह - suicide in ghaziabad
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की सोसायटी में बीती रात नीलम नाम की युवती बालकनी से नीचे गिर गई. आशंका है कि नीलम ने आत्महत्या की है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की सोसायटी के 15वें फ्लोर से संदिग्ध हालत में युवती नीचे गिर गई. नीलम नाम की युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि नीलम यहां एक रिश्तेदार के पास रह रही थी. बीती रात नीलम की बहन ने नीलम को किसी से फोन पर बात करते सुना था. इसी बात को लेकर नीलम और उसकी छोटी बहन में कहासुनी हो गई थी. इसके बाद नीलम बालकनी में गई और नीचे गिर गई. आशंका है कि नीलम ने आत्महत्या की है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.