नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर संदिग्ध हालत में एक महिला को आग लग गई, लेकिन महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था ही नहीं हो पाई. इसके बाद इलाके के लोगों ने महिला को एक चादर में लपेटा और पैदल ही अस्पताल की तरफ भागने लगे. काफी दूर तक महिला को पैदल ले जाने के बाद उसे किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया गया. महिला की हालत काफी गंभीर है. महिला की बच्ची कहना है कि पिता से झगड़ा होने के बाद मां ने खुद को आग लगा ली.
देरी से पहुंची पुलिस
पूरे मामले में जांच के बाद ही कुछ नतीजा निकल पाएगा, लेकिन जिस जगह ये घटना हुई उससे थोड़ी ही दूरी पर पुलिस चौकी भी है. चादर में इस महिला को लपेट कर ले जा रहे लोगों का आरोप है कि कई बार पुलिस को फोन किया गया, लेकिन पुलिस मौके पर काफी देर से आई. मौके पर आई पुलिस के बुलाने पर भी एंबुलेंस नहीं आई.