दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: छत पर खड़ी महिला करंट से झुलसी, बचाने गए पति-बेटी भी चपेट में आए - wires passing through the roof

गाजियाबाद में छत पर खड़ी महिला करंट लगने से झुलस गई. इस दौरान बचाने गए पति-बेटी भी चपेट में आ गये. घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी का है.

ghaziabad news
करंट से महिला झुलसी.

By

Published : Sep 14, 2020, 3:43 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 7:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: घर की छत से जा रही बिजली की तारों के चपेट में आने से, पति-पत्नी और 10 साल की मासूम बच्ची झुलस गई. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी का है. लोगों का आरोप है कि घर की छतों के पास से बिजली की हाईटेंशन तार जा रही है. रात के समय महिला छत पर खड़ी हुई थी और अचानक वो बिजली की तार की चपेट में आ गई. पास में खड़ी 10 साल की बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की और वो भी झुलस गई.

करंट से महिला झुलसी.

इस दौरान पति ने आवाज सुनी तो पति ने पत्नी और बेटी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पति भी चपेट में आ गया. इलाके में ये परिवार 4 दिन पहले ही किराए पर रहने आया है. पति-पत्नी और बेटी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों का आरोप कि पहले भी इस तरह के हादसे यहां होते रहे हैं.

घर में सो रहे थे तीन मासूम

घायल पति-पत्नी के कुल 4 बच्चे हैं. जिनमें से तीन घर के अंदर सो रहे थे, उन मासूमों को अपने माता-पिता और बहन की हालत जब पता चली तो उनका भी रो-रोकर बुरा हाल है. कॉलोनी के लोगों के सहयोग से ही इन मासूम बच्चों की देखभाल की जा रही है. बच्चे काफी ज्यादा सहमे हुए हैं. पूरे परिवार को नहीं पता था कि जिस घर में वह कुछ दिन पहले रहने के लिए आ रहे हैं, वह घर उनके लिए इस तरह के हादसे का कारण बन जाएगा.

मजदूरी करता है मनोज

घायल पति का नाम मनोज है, जो मजदूरी करके अपना परिवार पालता है. ऐसे में अचानक हुए इस हादसे के बाद पूरे परिवार के लिए भारी संकट गहरा गया है, क्योंकि मनोज भी बुरी तरह से झुलस गया है. वहीं पत्नी और बेटी की रिकवरी में काफी ज्यादा वक्त लग सकता है. मनोज इकलौता कमाने वाला घर का सदस्य है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details