नई दिल्ली/गाजियाबाद: घर की छत से जा रही बिजली की तारों के चपेट में आने से, पति-पत्नी और 10 साल की मासूम बच्ची झुलस गई. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी का है. लोगों का आरोप है कि घर की छतों के पास से बिजली की हाईटेंशन तार जा रही है. रात के समय महिला छत पर खड़ी हुई थी और अचानक वो बिजली की तार की चपेट में आ गई. पास में खड़ी 10 साल की बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की और वो भी झुलस गई.
इस दौरान पति ने आवाज सुनी तो पति ने पत्नी और बेटी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पति भी चपेट में आ गया. इलाके में ये परिवार 4 दिन पहले ही किराए पर रहने आया है. पति-पत्नी और बेटी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों का आरोप कि पहले भी इस तरह के हादसे यहां होते रहे हैं.
घर में सो रहे थे तीन मासूम