नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में पति और बेटे को फंसाने के लिए महिला ने खुद पर ही गोली चलवाई. इसके लिए किराये पर बदमाश को हायर किया गया. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह सब कुछ किया. मामला बेहद सनसनीखेज है और जिसने भी यह सुना है, वह हैरान है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके प्रेमी के अलावा कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सुपारी लेकर गोली चलाने वाला आरोपी अब भी फरार है. आखिर महिला ने पति और बेटे से किस बात की दुश्मनी निकाली, आइए जानते हैं.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है, जहां पर बीती सात तारीख को सब्जी मंडी थाने की पुलिस को सूचित किया गया कि एक महिला पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान की और उसे अस्पताल में एडमिट कराया. पता चला कि महिला का नाम बेबी चौधरी है, जो गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके की रहने वाली है.
पूछताछ में महिला ने बताया कि पति और बेटे ने ही उस पर गोली चलवाई है. इसके बाद पुलिस ने पति और बेटे पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया, लेकिन दो दिन की गहन पूछताछ में सामने आया कि गोली चलवाने वाले बेबी चौधरी के पति और बेटा नहीं थे, बल्कि खुद ही बेबी चौधरी ने सुपारी किलर हायर करके, गोली चलवाई थी.
ये भी पढ़ें-पत्नी को था एतराज... तो पति ने दिया तीन तलाक