नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के शताब्दी पुरम में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां घर में घुसकर तीन बच्चों और उनकी मां समेत पांच लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया. वारदात में तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. जबकि उनकी मां और ट्यूशन पढ़ाने आई युवती की मौत हो गई है. वारदात का कारण साफ नहीं है. लेकिन पुलिस को एक कारपेंटर पर शक है, जिसका घर में करीब 6 साल से आना-जाना था.
ट्यूशन पढ़ाने आई थी युवती
बताया जा रहा है कि वारदात देर शाम करीब 9 बजे की है. घर में तीनों बच्चे अपनी मां डॉली के साथ मौजूद थे. घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए पड़ोस में रहने वाली युवती अंशु भी आई हुई थी. उसी दौरान घर में आए अज्ञात हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया है. मौके पर एसएसपी और आईजी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं. वहीं घायल बच्चों की हालत भी गंभीर है.