नई दिल्ली/गाजियाबादःमोदीनगर इलाके में 23 अगस्त को पुलिस को बोरी में एक लाश मिली थी. लाश को बोरी में डालने से पहले पॉलिथीन में पैक किया गया था. मृतक की पहचान सुनील के रूप में की गयी. वह मोदीनगर का रहने वाला था. पुलिस ने सुनील के परिवार को इस मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही शव का शिनाख्त करने के लिए उसकी पत्नी आई. लाश काे देखते ही दहाड़े मार-मार कर रोने लगी. ऐसा लग रहा था कि उसके पति की किसी ने रंजिश में हत्या कर दी होगी. पुलिस ने मामले में अलग-अलग टीमें गठित की. पूरे रूट को खंगाला गया. 200 से ज्यादा सीसीटीवी चेक किए गए. आखिरकार पुलिस के हाथ एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज लगा, जिसने मामले का खुलासा कर दिया.
एक सीसीटीवी में पुलिस को एक साइकिल सवार दिखाई दिया, जो एक बोरी को अपने साथ लेकर जा रहा था. यह सीसीटीवी वारदात वाले दिन का था. इसके बाद पुलिस ने साइकिल को ट्रैक किया ताे पता चला कि साइकिल चलाने वाला कोई और नहीं, बल्कि दीपा का प्रेमी रवि था. पुलिस रवि तक पहुंच गई. वह मोदीनगर का ही रहने वाला था. रवि से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि सुनील की पत्नी के साथ पिछले 10 वर्षों से अवैध संबंध थे. 22 अगस्त को सुनील अचानक जब अपने घर आया तो उसने दाेनाें को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.
पति की लाश को बोरे में पैक कर प्रेमी से बोली पत्नी, जाओ इसे ठिकाने लगा दो - गाजियाबाद अवैध संबंध में हत्या
पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के सिर पर डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी. शव को पॉलिथीन में पैक करने के बाद उसे बोरी में बंद किया और लाश को ठिकाने भी लगवा दिया. इसके बाद पुलिस की पूछताछ में मगरमच्छ के आंसू बहाती रही और गुमराह करने की कोशिश करती रही. लेकिन सीसीटीवी में कैद हुई एक साइकिल ने पत्नी और उसके प्रेमी का राज खोल दिया. Husband killed by wife in Ghaziabad
इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद पुलिस ने रेप के आरोपी के खिलाफ एक हफ्ते में दाखिल की चार्जशीट
इसके बाद महिला ने पति के सिर पर प्रेमी के साथ मिलकर डंडा मारा. डंडा लगने से सुनील की मौत हो गई (Husband killed by wife in Ghaziabad). इसके बाद लाश को पैकेट में बंद करके बोरी में डाल दिया गया. लाश को ठिकाने लगाने के लिए रात तक का इंतजार किया गया. बाद में रवि ने साइकिल पर बोरी को ले जाकर खेत में फेंक दिया था. पुलिस ने बताया कि प्लानिंग फुल प्रूफ की गयी थी. लाश को ठिकाने लगाने के लिए रात तक का इंतजार किया गया था. लेकिन सीसीटीवी में कैद हुई साइकिल की वजह से पत्नी और उसका प्रेमी पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है.