दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में बढ़े घरेलू झगड़े : महिला ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप - लॉकडाउन में बढ़े घरेलु झगड़े

लॉकडाउन के दौरान घरेलू झगड़ों के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. घरेलू झगड़ों के चलते तलाक और पत्नी की हत्या तक के मामले गाजियाबाद में सामने आ चुके हैं. इस बीच एक महिला ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

woman-accuses-in-laws-of-dowry-harassment-ghaziyabad
महिला ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

By

Published : Jun 6, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान घरेलू झगड़ों के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में आज एक ऐसा ही मामला देखने को मिला.

मोदीनगर में अंजू नाम की महिला ने अपने ही पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंच गई. महिला का आरोप है कि उसकी शादी करीब 6 महीने पहले मोदीनगर के रहने वाले अनुज नाम के युवक से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. कुछ समय पहले अंजू अपने घर चली गई थी, और आज फिर वापस ससुराल लौटी.

महिला ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

आरोप है ससुराल आते ही अंजू के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अंजू थाना मोदीनगर पहुंच गई. वहीं अंजू के ससुर रघुवीर सिंह ने अंजू की तरफ से लगाए गए आरोपों को गलत बताया है.

ससुर रघुवीर सिंह का कहना है कि अंजू और उसके पति अनुज के विचार आपस में नहीं मिलते हैं. इसलिए दोनों के बीच झगड़ा रहता है, लेकिन आज वापस लौटी अंजू फिर से पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गई. फिलहाल पुलिस इस झगड़े का कोई हल नहीं निकाल पाई है और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें- गरीबों के राशन पर रार: आप और बीजेपी में घमासान

ABOUT THE AUTHOR

...view details