दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पत्नी के साथ मारपीट कर पति ले भागा बच्चा, दोस्तों के साथ मिलकर फाड़े कपड़े! - modinagar latest news

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया है. महिला ने मोदीनगर थाने पुलिस में आकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

पत्नी ने पति पर लगाया बच्चा चोरी करने का आरोप

By

Published : Oct 16, 2019, 8:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने पति और देवर पर 3 साल के बच्चे को चोरी करने का आरोप लगाया है. महिला की 7 साल पहले उसकी शादी मोदी नगर निवासी के एक युवक के साथ हुई थी.

पत्नी ने पति पर लगाया बच्चा चोरी करने का आरोप

बता दें कि आपसी विवाद के चलते महिला अपने मायके देहरादून आकर रहने लगी. महिला का आरोप है कि उसका पति और देवर दो युवकों के साथ उसके घर पहुंचे. अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की. जिसमें उसके कमर का मांस भी फट गया. साथ ही साथ उसके भाई की भी पिटाई की. दो चार युवकों और अपने सगे भाई को ले जाकर अपनी पत्नी के साथ बदतमीजी भी करवाई जिसमें महिला के कपड़े भी फाड़ दिए गए. इसके बाद उसके बच्चे को भी चुरा लिया है. इस मामले के बाद महिला देहरादून पुलिस को लेकर मोदी नगर थाने पहुंची जहां महिला ने जमकर हंगामा किया.

महिला ने अपने पति और देवर पर लगाए आरोप
पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति की निवाड़ी थाने और मोदीनगर में चलती है. जिसके चलते महिला उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी, इसलिए महिला ने मोदीनगर थाने पुलिस में आकर के रिक्वेस्ट की है कि उसका बच्चा जो चोरी हो गया है उसे दिलवाने का प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details