दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर: आर्यन खान का नाम लिए बगैर राकेश टिकैत ने ड्रग्स मामले पर दिया बड़ा बयान - ड्रग्स मामले को लेकर बड़ा बयान

किसान नेता राकेश टिकैत ने ड्रग्स मामले में बड़ा बयान देते हुए अडानी और अंबानी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप आई है लेकिन उस पर कोई सुगबुगाहट नहीं है.

Rakesh Tikait on drugs
Rakesh Tikait on drugs

By

Published : Oct 23, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 4:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत ने ड्रग्स मामले पर बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने कहा है कि भारत में करोड़ों रुपये की ड्रग्स आ रही है, उस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि कम मात्रा में जिन लोगों के पास ड्रग्स मिली है, उन पर कार्रवाई होती है और हो हल्ला किया जाता है.

राकेश टिकैत ने आर्यन खान का नाम लिए बिना कहा कि जिनके पास छोटी मात्रा में ड्रग्स पकड़ा जाता है उन पर शिकंजा कसा जा रहा है और उनको मीडिया भी दिखा रहा है, लेकिन जहां बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप आई है, उसको कोई नहीं दिखा रहा है. इस बयान के दो अर्थ निकाले जा रहे हैं.

राकेश टिकैत ने ड्रग्स मामले पर दिया बड़ा बयान.

ये भी पढ़ें: गाजीपुर बार्डर : कबड्डी के मैदान में टिकैत हुए चित, देखिए वीडियो

वहीं उन्होंने कहा कि ड्रग्स के मामले में पूरे देश में बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जिसमें बड़ी मछली भी पकड़ी जाए. जिससे देश का युवा ड्रग्स की तरफ न जा पाए. वहीं आंदोलन को धार देने के लिए राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि 26 तारीख को सभी जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा. जिसमें महंगाई का मुद्दा भी शामिल किया जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा से वह बात कर रहे हैं. जिसमें ड्रग्स के मामले को भी ज्ञापन में शामिल करने की मांग रखेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 17, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details