नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश के अलग-अलग हिस्सों की तरह गाजियाबाद में भी लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में लोहड़ी के मौके पर जमकर नाच-गाना हुआ. मूंगफली और गजक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गई. साथ ही साथ देश में अमन चैन शांति बने रहने की कामना भी की गई. वीडियो में देखिए किस धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई.
गाजियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में लोहड़ी की धूम - gaziabad lohri
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में लोहड़ी के मौके पर जमकर नाच-गाना हुआ. मूंगफली और गजक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गई.
![गाजियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी में लोहड़ी की धूम Wishing peace in the country with Lohri greetings in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5701351-666-5701351-1578935499211.jpg)
गाजियाबाद में लोहड़ी का जश्न
गाजियाबाद में लोहड़ी का जश्न
गेट टुगेदर के लिए खास है मौका
आमतौर पर सोसाइटी में ज्यादातर नौकरी पेशा लोग रहते हैं और वे छुट्टी के दिन ही एक दूसरे के साथ समय बिता पाते हैं, लेकिन लोहड़ी का मौका कुछ अलग ही था, जो खास खुशी लेकर आया. सब एक दूसरे से प्यार और भाईचारे से मिले. लोहड़ी के त्योहार के लिए सुबह से ही तैयारियां का दौर शुरू हो गया था. लोहड़ी के लिए नाच गाने का इंतजाम भी किया गया था. शाम के समय सोसाइटी के लोग पार्क में एकत्रित हुए और फिर लोहड़ी जलाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी.