नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में 28 अक्तूबर को हुई हारुन नामक ड्राइवर की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हारुन की पत्नी व उसके ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 28 तारीख को मोदीनगर के आबिदपुर मानकी इलाके के पास तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली थी. लाश का गला काट कर सिर को धड़ से अलग किया गया था. खून को टपकने से रोकने के लिए पॉलिथीन बांधी गई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो लाश की पहचान इलाके के हारून नाम के व्यक्ति के रूप में हुई.
इस मामले में पुलिस ने हारून की पत्नी नरगिस से बात की तो उसने पहले मामले में हत्या से संबंधित जानकारी होने से इंकार कर दिया. पुलिस जांच में यह सामने आया कि जिस तालाब में लाश मिली है, वहां पर नरगिस और आस मोहम्मद नाम का व्यक्ति देखे गए थे. कड़ी पूछताछ की गई तो नरगिस ने राज उगल दिया. इसके बाद उसने आस मोहम्मद का पता भी बता दिया. मरने वाला हारून और आस मोहम्मद रिश्तेदार थे. आस मोहम्मद और नरगिस को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नरगिस ने अपने पति हारून की हत्या आस मोहम्मद के साथ मिलकर की थी. इसका कारण यह था कि आस मोहम्मद और नरगिस के बीच अवैध संबंध थे.किसी भी सूरत में आस मोहम्मद चाहता था कि नरगिस का रिश्ता हारून से खत्म हो जाए. नरगिस खुद चाहती थी कि उसे पति हारुन से छुटकारा मिल जाए. इसके लिए आस मोहम्मद ने नरगिस के कहने पर हारून की हत्या का प्लान तैयार किया था.