दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः विधवा बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर करवा दी ससुर की हत्या - गाजियाबाद में विधवा बहू ने करवाई ससुर की हत्या

गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक विधवा बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या करवा दी. महिला का आरोप था कि ससुर जसवंत उसे अपनी संपत्ति में हिस्सा नहीं देता था. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

गाजियाबाद में बहू ने करवाई ससुर की हत्या
गाजियाबाद में बहू ने करवाई ससुर की हत्या

By

Published : Jul 18, 2022, 4:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक विधवा बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर की हत्या की खौफनाक साजिश रची. इस वारदात को अंजाम दिलवाने के बाद बहू ने पुलिस के सामने घर में हुई लूटपाट का झूठा नाटक भी किया, लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. आरोपी महिला समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से एक उसका अंतर्जातीय प्रेमी भी शामिल है.

घटना 15 जुलाई की है जहां बुजुर्ग जसवंत शर्मा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. घर में फोर्स एंट्री के निशान भी मिले थे. घर से काफी सामान गायब था, जिसमें घर में रखे हुए गहने और बाकी कीमती सामान शामिल था. घर में मौजूद जसवंत शर्मा की बड़ी बहू कविता ने पुलिस को बताया कि घर में कुछ बदमाश दाखिल हुए थे, जिसने हत्या के बाद लूटपाट के बाद वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की लेकिन पुलिस को कविता पर शक हो गया था और कविता के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले गए, जिसमें पुलिस को इरशाद का नंबर मिला. इसके बाद पुलिस ने इरशाद तक पहुंचकर पूरे मामले से पर्दा हटाया.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः फ्लैट की खिड़की काटकर लाखों की चोरी, 12 दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था परिवार
पुलिस के मुताबिक जसवंत की बड़ी बहू कविता विधवा है. पति की मौत के बाद भी वह ससुराल में रह रही थी. कुछ समय पहले परवेज नाम के टेंपो चालक से कविता की मुलाकात हुई थी. परवेज बाद में किसी मामले में जेल चला गया था. परवेज का मोबाइल कविता के पास था. कविता को उसी से इरशाद का नंबर मिला और फिर बातचीत शुरू हो गई थी. बाद में दोनों मिलने भी लगे थे. कविता ने इरशाद को बताया था कि उसका ससुर पति की मृत्यु के बाद उसे खर्चा नहीं दे रहा है, इसीलिए जसवंत को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई गई थी. पुलिस ने कविता और उसके प्रेमी इरशाद के अलावा दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद में बहू ने करवाई ससुर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details