नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :दिल्ली-NCR समेत देश के उत्तरी हिस्से में इस बार प्रचंड गर्मी पड़ रही है. रोज बढ़ते तापमान के साथ गर्मी नया रिकॉर्ड बना रही है. इस बार गर्मी का पिछले 72 सालों का रिकॉर्ड टूटने का भी दावा किया जा रहा है. बढ़ती गर्मी के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बेतहाशा पड़ रही गर्मी और झुलसाती हवा में बाहर देखना भी दुश्वार है, फिर भी लोगों को पेट और परिवार की ख़ातिर घर से बाहर निकलना ही पड़ रहा है. ऐसे में कोई हीट वेव का शिकार हो रहा है तो कोई डिहाइड्रेशन की गिरफ्त में आ रहा है. रूखी और गर्म हवा के चलते नाक से खून बहना भी अब कुछ लोगों में देखा जा रहा है. गर्मियों में नाक से खून क्यों बहता है. ऐसे में क्या करें और क्या न करें. इन तमाम पहलुओं पर पेश है पूरी जानकारी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह.
..इसलिए नाक से निकलता है ख़ून, विशेषज्ञों के बताए इन उपायों से ख़ुद को रखें फिट और तंदुरुस्त - nosebleeds problem
दिल्ली-NCR समेत देश के उत्तरी हिस्से में इस बार प्रचंड गर्मी पड़ रही है. ऐसे में कोई हीट वेव का शिकार हो रहा है तो कोई डिहाइड्रेशन की गिरफ्त में आ रहा है. रूखी और गर्म हवा के चलते नाक से खून बहना भी अब कुछ लोगों में देखा जा रहा है. गर्मियों में नाक से खून क्यों बहता है. ऐसे में क्या करें और क्या न करें. इन तमाम पहलुओं पर पेश है पूरी जानकारी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह.
• क्यों निकलता है नाक से ख़ून?
बढ़ती गर्मी की वजह से बहुत सी बीमारियां भी सिर उठाने लगती हैं. गर्मी के मौसम में कई बार लोगों को घर से बाहर निकलने पर नाक से खून निकलने की समस्या होती होती है. वरिष्ठ ENT सर्जन डॉ. बीपी त्यागी बताते हैं कि भीषण गर्मी के दौरान लू के चलते नाक के अंदर की झिल्ली सूखकर सिकुड़ने लगती है. झिल्ली के सूखने की वजह से नाक के अंदर पपड़ी फटने लगती हैं. जिसके साथ अंदर की नसें भी फटने लगती हैं. इसी वजह से ख़ास तौर से गर्मी के मौसम में कुछ लोगों में नकसीर की समस्या देखने को मिलती है.