दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कहां है एंटी रोमियो स्क्वॉड? कॉलेज की लड़कियों के सामने मनचले ने की ऐसी हरकत

ग़ाज़ियाबाद के सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर लड़कियों के निकते समय रोड पर एक मनचला युवक उछल-कूद और अनाप-शनाप हरकत करता नजर आया. लड़कियों के करीब से गुजरते हुए उसने कई जंप और स्टंट दिखाए. इस दौरान जिले की एंटी रोमियो स्क्वॉड का कहीं कोई अता-पता नहीं रहा.

Where is Anti Romeo Squad Manchale did such an act in front of college girls
Where is Anti Romeo Squad Manchale did such an act in front of college girls

By

Published : May 8, 2022, 7:42 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद के सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर लड़कियों के निकते समय रोड पर एक मनचला युवक उछल-कूद और अनाप-शनाप हरकत करता नजर आया.

लड़कियों के करीब से गुजरते हुए उसने कई जंप और स्टंट दिखाए. इस दौरान जिले की एंटी रोमियो स्क्वॉड का कहीं कोई अता-पता नहीं रहा.

कहां है एंटी रोमियो स्क्वॉड? कॉलेज की लड़कियों के सामने मनचले ने की ऐसी हरकत

सड़क काफी देर तक मनचला युवक कॉलेज से निकली लड़कियों को देखकर हरकतें करता रहा, लेकिन एंटी रोमियो स्क्वॉड और पुलिस को कई खबर नहीं रही. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

कहां है एंटी रोमियो स्क्वॉड? कॉलेज की लड़कियों के सामने मनचले ने की ऐसी हरकत

जिसके बाद पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वॉड को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं. जिसके बाद ग़ाज़ियाबाद के सिहानी गेट थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

कहां है एंटी रोमियो स्क्वॉड? कॉलेज की लड़कियों के सामने मनचले ने की ऐसी हरकत

दिनदहाड़े कॉलेज की छात्राओं को देखकर ऐसी अनाप-शनाप हरकत करके युवक ने पुलिस और एंटी रोमियो स्क्वॉड के दावों की हवा निकाल दी.

कहां है एंटी रोमियो स्क्वॉड? कॉलेज की लड़कियों के सामने मनचले ने की ऐसी हरकत

कॉलेज और कोचिंग के आसपास हर पल एंटी रोमियो स्क्वॉड की तैनाती के दावों की हकीकत भी सामने आ गई है. ये वीडियो इस बात की दलील है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड का कितना खौफ मनचलों को है.

कहां है एंटी रोमियो स्क्वॉड? कॉलेज की लड़कियों के सामने मनचले ने की ऐसी हरकत

इसे भी पढ़ें : बदमाश ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने मिनटों में किया गिरफ्तार

हालांकि वीडियो और तस्वीरों से ये साबित नहीं हो रहा है कि उसकी मंशा लड़कियों को छेड़ने या चिढ़ाने की थी या कुछ और थी. ईटीवी भारत ऐसे किसी भी वायरल वीडियो और तस्वीर की न तो पुष्टि करता है और न ही समर्थन करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details