नई दिल्ली: विजय नगर थाने में एक महिला रोती बिलखती हुई पहुंची और थाने में निरीक्षण के लिए पहुंचे एसएसपी के सामने रोने लगी. महिला का बच्चा 3 जनवरी से लापता है और महिला ने पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी बुधवार को विजय नगर थाने में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे.
एसएसपी से मिलने पहुंची महिला
महिला को थाने में एसएसपी के आने की जानकारी मिली और वो तुरंत उनसे मिलने थाने पहुंच गई. महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके 13 साल के मासूम बच्चे को तलाशने के लिए इनोवा गाड़ी में पेट्रोल भरवाने को भी कहा था.