दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

2.5 करोड़ से कराई गई थी नालों की सफाई, 10 मिनट की बारिश में खुल गई पोल - light

10 मिनट की बारिश ने गाजियाबाद नगर निगम की पोल खोल दी. निगम ने दावा किया था कि इस साल शहर के नालों की सफाई पर करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/15-July-2019/3846390_90_3846390_1563196583878.png

By

Published : Jul 15, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 6:27 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में महज 10 मिनट की बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी है. मानसून से पहले निगम ने ये दावा किया था कि इस साल उसने शहर के कई नालों की सफाई पर लगभग ढाई करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

बारिश ने खोली निगम की पोल
इनका दावा था कि गाजियाबाद के लोगों को इस मॉनसून जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा, लेकिन 10 मिनट की बारिश के कारण गाजियाबाद नगर निगम के बाहर मुख्य सड़क पर ही लगभग डेढ़ से दो फीट जलभराव हो गया.

नगर निगम ने दिया तर्क

गाजियाबाद नगर निगम के सामने जमा पानी
जलभराव के सवाल पर नगर आयुक्त दिनेश चंद ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम कार्यालय का इलाका शहर के दूसरे हिस्सों के मुकाबले थोड़ा नीचे है. इस कारण यहां आसानी से बारिश का पानी जमा हो जाता है, हालांकि 2 घंटों के भीतर यहां से पानी निकल जाएगा.

'नालों की कराई गई है सफाई'
दिनेश चंद ने कहा कि मॉनसून से पहले शहर के सभी नालों की सफाई कराई गई है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है इस साल मॉनसून में गाजियाबाद नगर निगम के किसी भी इलाके में जलभराव की समस्या नहीं होगी.

दावों की खुली पोल
बता दें कि मॉनसून से पहले गाजियाबाद नगर निगम ने ये दावा किया था कि इस साल अत्याधुनिक मशीनों से शहर के नालों की सफाई की गई है. दावा था कि ड्रेनेज सुविधा में भी विस्तार किया गया है, लेकिन मॉनसून की पहली बारिश ने ही गाजियाबाद नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी. जलभराव की वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 16, 2019, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details