नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में दोपहर बाद हुई थोड़ी सी बारिश (Rain in Ghaziabad) ने मुरादनगर नगर पालिका परिषद (Muradnagar Municipal Council) की पोल खोल कर रख दी है कि वह किस तरीके से कस्बे के अंदर मौजूद मलिन बस्तियों में साफ-सफाई अभियान (Cleanliness Drive) चलाती है, क्योंकि कस्बे को मलिन बस्तियों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण पुरानी गुड़ मंडी के रास्ते पर घुटनों तक पानी भर (Waterlogging in Muradnagar) गया है.
ऐसे में रास्ते से गुजरने वाले लोग मजबूरी में इस गंदे पानी से होकर निकल रहे हैं. अगर नगर पालिका परिषद बेहतर तरीके से मलिन बस्तियों में नाली की सफाई करे, तो इन रास्तों पर बरसात के दिनों में पानी भरने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
बस्तियों के रास्ते पर भरा पानी
वहीं दूसरी ओर तस्वीरों में यह नजारा मुरादनगर बस स्टैंड के नजदीक मलिक नगर कॉलोनी का है, जहां पर थोड़ी सी बारिश की वजह से बस्ती में मौजूद नाले ओवरफ्लो होकर चलने लगें. ऐसे में अगर बरसात तेज होती है तो इन नालों का गंदा पानी पास में मौजूद बस्तियों में जाएगा, जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:-लगातार हुई बारिश के बाद गाजियाबाद में जलभराव, लोग परेशान
थोड़ी सी बरसात से नाले हुए ओवरफ्लो