नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जल्द मानसून दस्तक दे सकता है, लेकिन गाजियाबाद के कई इलाके मॉनसून के लिए तैयार नहीं हैं. उन्हीं में से एक है राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास का इलाका. जहां बिना बारिश ही भयंकर जल भराव है. बड़े-बड़े गड्ढे रोड पर हो गए हैं. जिसकी वजह से वाहन चालक हादसों के शिकार हो रहे हैं.
गाजियाबाद: सड़कों पर गड्ढे और जलभराव, मुसीबत में राहगीर - गाजियाबाद न्यूज
गाजियाबाद के कई इलाके मॉनसून के लिए तैयार नहीं हैं. उन्हीं में से एक है राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के पास का इलाका. यहां पर स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 साल से यहां पानी भर जाता है. दोनों तरफ नाले के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है. ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
10 साल से भरता है पानी
यहां पर स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 साल से यहां पानी भर जाता है. दरअसल दोनों तरफ नाले के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है. इसलिए दिल्ली की तरफ जाने वाले मुख्य जीटी रोड पर भयंकर जलभराव हो जाता है. मेट्रो स्टेशन फिलहाल बंद है, लेकिन आम दिनों में भी यहां मेट्रो स्टेशन पर पहुंचने वाले लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. पास में ही पुलिस चौकी भी है, लेकिन गंदी बदबू यहां से आती रहती है. कोरोना काल में संक्रमण का खतरा इसकी वजह से और ज्यादा बढ़ रहा है. जो वाहन चालक यहां से अपने वाहनों पर गुजरते हैं, वह यहां रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों में हादसों के खतरों के बीच से गुजरते हैं. कई बार यहां पर ऑटो पलट भी जाता है, लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है.