नई दिल्ली/गाजियाबाद:मुरादनगर में हुई तेज बारिश ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया. सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के बाद हुए जलभराव की वजह से हुई, जिसके चलते लोगों के घरों की दीवारें तक गिरना शुरू हो गई हैं.
बता दें कि मुरादनगर की सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कॉलोनियों में भरे पानी की वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं एक घर की दीवार तक गिरने का मामला सामने आया है.