नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए छठ पूजा घाटों के आसपास पेड़ों पर छिड़काव कराया जा रहा है. नगर निगम इन पेड़ों पर जमी हुई धूल हटाने के लिए पानी की बौछारें करवा रहा है. इसके लिए बकायदा नगर निगम की गाड़ियां लगाई गई हैं. छठ पूजा की तैयारियों के लिए छठ घाटों पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
हिंडन नदी का घाट गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड के निचले हिस्से में है. नीचे और ऊपर से रोजाना हजारों गाड़ियां निकलती हैं. जिनका धुआं और सड़क की धूल यहां पेड़-पौधों पर जम गई है. प्रशासन के निर्देश के बाद छठ पूजा स्थल और उसके आसपास का हिस्सा पूरी तरह से साफ किया जा रहा है. पेड़ों पर जमी हुई धूल को हटाने के लिए हेवी प्रेशर के साथ पानी की बौछारें मारी जा रही हैं.