नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी आज इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने जा रहे हैं. गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद गिरि महाराज वसीम रिजवी को सनातन धर्म ग्रहण करवाएंगे. मंदिर की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है.
गाजियाबाद के डासना में स्थित प्राचीन देवी मंदिर में आज शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी पहुंचेंगे. कहा जा रहा है कि वह यहां के महंत नरसिंहानंद सरस्वती गिरी के माध्यम से सनातन धर्म स्वीकार करेंगे. सुबह 11:00 यह कार्यक्रम रखा गया है. धार्मिक रीति रिवाज से यह कार्यक्रम होगा. इसे लेकर मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इससे पहले वसीम रिजवी पांच नवंबर को डासना देवी मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने देवी मां की पूजा-अर्चना की थी.
ये भी पढ़ें: वसीम रिजवी का दावा- किताब 'मोहम्मद' पढ़ेंगे तो अपनी दाढ़ी कटवा लेंगे ओवैसी
वसीम रिजवी ने कुछ दिन पहले अपनी वसीयत जारी कर ऐलान किया था कि उन्हें दफनाया नहीं जाए, बल्कि हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाए. उन्होंने कहा था कि नरसिंहानंद गिरि महाराज उनकी चिता को अग्नि दें. रिजवी ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि मेरी हत्या करने की साजिश रची जा रही है. मेरा गुनाह सब इतना है कि मैंने कुरान की 26 आयतों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. मुसलमान मुझे मारना चाहते थे और घोषणा की थी मुझे किसी कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे. इसलिए मरने के बाद मेरा अंतिम संस्कार कर दिया जाए.