नई दिल्ली/ गाजियाबाद: हनीमून के लिए दिल्ली के व्यापारी से लूट का प्लान तैयार करने वाला बदमाश दाे साथियाें के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने रविवार को मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा है. जिनके नाम शकील, सौरव और सन्नी हैं. तीनों दिल्ली के रहने वाले हैं. आरोपियों से लूटी गई गाड़ी और 5 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद कर ली गई है.
इसके अलावा एक अन्य गाड़ी भी बरामद की गई है, जो आरोपियों ने लूट की रकम से खरीदी थी. बताया जा रहा है कि खरीदी गई गाड़ी में एक आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करके उसे हनीमून पर ले जाना चाहता था.
ये खबर भी पढ़ेंःअब लैपटॉप चलाएंगे डासना जेल के कैदी..!
पुलिस ने बताया कि मामला नाै सितंबर का है. दिल्ली के रहने वाले कपड़ा व्यापारी लोनी में रुपये के कलेक्शन के लिए आए थे. बदमाश ने अपने साथियों के साथ कपड़ा व्यापारी का पीछा करना शुरू किया. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने व्यापारी से उनकी गाड़ी और 14 लाख रुपए की लूट लिये. पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.
ये खबर भी पढ़ेंःजानिए कहां हुआ अपराध, किसकी हुई गिरफ्तारी
मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं. सभी ने मिलकर प्लान बनाया था और लूट की रकम बराबर बराबर बांट ली थी. आरोपी ने सोचा था कि लूट की रकम से गाड़ी खरीद कर वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करके हनीमून पर जाएगा, मगर अब सलाखों के पीछे चला गया है. पुलिस को पता चला है कि आरोपियों ने इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर में कई वारदात काे अंजाम दिया था.