दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शाबाश पुलिस! एनकाउंटर के बाद 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने पीछा कर कड़कड़ मॉडल रेलवे फाटक के पास जंगल में बदमाशों को घेर लिया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Dec 5, 2019, 7:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस की लिंक रोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार 2 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से 25000 का इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राकेश मिश्र

पुलिस के रोकने पर चलाई गोली

गुरुवार को लिंक रोड थाना पुलिस होटल सनशाइन के पास चेकिंग कर रही थी. तभी लाल रंग की बाईक पर सवार 2 संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया. दोनों रुकने के बजाय पुलिस की ओर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर कड़कड़ मॉडल रेलवे फाटक के पास जंगल में बदमाशों को घेर लिया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. हालांकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा.

कई आपराधिक मामले में था लिप्त

पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राकेश मिश्र ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अली मोहम्मद निवासी सीमापुरी के रूप में हुई है. उसने बीते 11 नवंबर को सूर्य नगर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा भी उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर SSP द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित था. पुलिस ने अली मोहम्मद के पास से चोरी की पल्सर बाइक, तमंचा, कारतूस और सोने की चेन बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details