दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगाः उप जिलाधिकारी

मुरादनगर के ढिढ़ार गांव में हो रही वोटिंग का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम और मुरादनगर क्षेत्र अधिकारी पहुंचे हैं. जिनसे चुनावी व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

Voting for three-tier panchayat elections in district Ghaziabad
चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालो को बक्सा नहीं जाएगा- उप जिलाधिकारी

By

Published : Apr 15, 2021, 2:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. वहीं दूसरी और जिले में कोरोना के बढ़ते मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और यही कोशिश में है कि जिले में कोरोना के नियमों का पालन कराते हुए चुनावों को संपन्न किया जाए. इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम और मुरादनगर क्षेत्राधिकारी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी से खास बातचीत की.

मुरादनगर के क्षेत्र अधिकारी और उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम
ये भी पढ़ें-लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू की जमानत याचिका पर आज होगा फैसला

उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम का कहना है कि इस वक्त जिले में कोविड के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में मतदान करने आ रहे लोगों से कोरोना के नियमों का पालन कराते हुए वोटिंग प्रक्रिया को पूरा कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने 14 अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड घोषित करने के आदेश में किया बदलाव

उप जिलाधिकारी का कहना है कि इस दौरान मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने वाले प्रत्याशियों पर भी नजर रखी जा रही है. अगर कोई ऐसा प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा.

मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त

मुरादनगर क्षेत्राधिकारी के एन पांडेय ने सभी मतदाताओं से अपील की हैं कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के नियमों का पालन करते हुए अधिक से अधिक मतदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details